काफी दिनों से विवादों में घिरी राधे मां को छोटे पर्दे का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया है।
जी हां, खबरो के अनुसार, ‘बिग बॉस के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को फाइनल करना शुरू कर दिया है और इस सिलसिले में राधे मां से भी खास मुलाकात की गई है और अगर सबकुछ सही रहा तो वो ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आ सकती हैं।’
उल्लेखनीय है कि राधे मां तब से सुर्खियों में हैं, जब से उनकी मिनी स्कर्ट वाली तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। इसके बाद उनपर दहेज जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। इतना ही नहीं, राधे मां पर न्यूड सत्संग और सेक्स पार्टियां करने के आरोप भी लग चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment